Home मूल ऐसे हैं विकास पुरुष केंद्रीय मंत्री.. मा. श्री. नितिन जी गड़करी
हमारे भारत देश की आजादी के पश्चात यातायात और परिवहन तथा सड़कों में पिछले 75 वर्षों में जितना विकास नहीं हुआ है उतना विकास पूरे देश में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री. नितिन गड़करी के मंत्रित्व काल में हुआ है. इन सभी कार्यों का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है. इसका मुख्य कारण है कि महानगर से लेकर छोटे छोटे गांवों तक देश भर में आज सड़कों का जो विशाल जाल दिखाई देता है वह सब इन्हीं के कारण दिखाई दे रहा है. दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, बैंगलोर, हैदराबाद जैसे शहरों से लेकर दूसरी ओर सुदुर पूर्वोत्तर के दुर्गम पहाड़ी शहर भी सड़क परिवहन से जोड़े गए हैं. आसाम, मेघालय, हिमाचल, अरुणाचल प्रदेश और मान सरोवर तक तथा अन्य सीमावर्ती क्षेत्र में जहां सड़कों की कल्पना भी दूभर थी वहां आज सड़कों का जाल दिखाई दे रहा है. भारत का कोई भी कोना इस तरह के विकास से अछूता नहीं है. काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, भुज से लेकर त्रिपुरा तक कहीं भी जाएं तो सड़कों का निर्माण हर जगह दिखाई देता है. इस विकास पुरुष ने भाषा, प्रांत, राजनितिक पार्टी, अपना, पराया इन सबसे ऊपर उठकर सड़कों का विकास किया है.
अकोला को दिए उड़ान पुल
करीब तीन से साढ़े तीन वर्ष पूर्व एक दिन जब वसंतबाबू खंडेलवाल विधायक नहीं थे मा.नितिन जी गड़करी से मिले, उस समय अकोला के वरिष्ठ विधायक मा.श्री. गोवर्धन शर्मा भी उपस्थित थे, दोनों लोग अकोला के विकास को लेकर उनसे बातचीत कर रहे थे. वसंत बाबू ने कहा कि अकोला के विकास के लिए हर वर्ष बीस, तीस करोड़ रूपये केंद्र सरकार से मंजूर कीजिए, मा.नितिन जी ने कहा इतने में क्या होगा और उन्होंने अकोला के लिए उड़ान पुल मंजूर किए, जिसकी लागत करीब 200 करोड़ रू. के लगभग हुई है. इसी तरह बायपास पर करीब 175 करोड खर्च हुए है. और 28 मई 2022 को उन्हीं के हाथों अकोला कें उड़ान पुलों का और अंडर पास का लोकार्पण होने जा रहा है. सिर्फ अकोला ही नहीं, पूरे विदर्भ और पूरे महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे भारत में सड़कों का जाल बिछाने के लिए मा.नितिन जी गड़करी लगातार सक्रिय रहे हैं.
28 मई को हो सकती है विकास की घोषणाएं
मा.श्री. नितिन जी गड़करी दोनों पुलों के लोकार्पण के लिए अकोला आ रहे हैं. इस अवसर पर वे अकोला शहर तथा जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से निश्चित ही कुछ नये प्रकल्पों की घोषणा कर सकते हैं. इस संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
अकोला को आया महानगर का रूप
नवनिर्मित दोनों उड़ान पुल और अंडर पास तथा बायपास का कार्य यह अकोला के लिए गौरव की बात है. इन उड़ान पुलों और अंडर पास से शहर के एक पूरे क्षेत्र की यातायात समस्या हल होगी. यहां के दोनो उडानपूल बहुत ही अत्याधुनिक स्वरुप के हैं. अकोला शहर को महानगर का दर्जा मनपा के रूप में सन 2001 में प्राप्त हुआ हो लेकिन विकास न होने के कारण यहां की परिस्थिति एक छोटे शहर के समान ही थी. महानगर की सुविधाएं यहां से दूर थीं परंतु भविष्य दृष्टा मा.नितिन गड़करी के कारण आज यहां दो उड़ान पुलों और अंडर पास के कारण अकोला शहर को महानगर का स्वरूप प्राप्त हुआ है. इसी तरह मा.नितिन जी के कारण राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 का नवीनीकरण, दो रेलवे ओवर ब्रिज भी हमें प्राप्त हुए हैं. ऐसे विकास पुरुष मा.नितिन जी गड़करी का हम अकोला आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हैं, उनका हार्दिक आभार मानते हैं.
मा. नितिन जी आपका राजराजेश्वर नगरी में हार्दिक स्वागत है!
शुभेच्छुक :-
* डॉ. विजय तोष्णीवाल
* डॉ. श्याम लोहिया
* सुनील हातेकर
* दीपक चांडक
* अशोक धानुका
* दिलीप चौधरी
* अरुण खेतान
* अॅड. सुशील शर्मा
* विधायक वसंतजी खंडेलवाल मित्र परिवार, अकोला
© All Rights Reserved